Corona continues to wreak havoc in Delhi, the country's capital. The impact of increasing cases of corona in Delhi hospitals is clearly visible. Meanwhile, Chief Minister Arvind Kejriwal has ordered that MBBS and Dentist students should be allowed to help treat corona patients in hospitals. Arvind Kejriwal has said that due to the increasing cases of corona, the number of patients in ICU is increasing at a very fast pace, so hospitals should seek the help of MBBS and Dentist students.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर साफ देखने को मिल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये आदेश दिया है कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए MBBS और डेंटिस्ट छात्रों को मदद की अनुमति दी जाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ICU में मरीजों की तादात काफी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में अस्पतालों को MBBS और डेंटिस्ट छात्रों की मदद लेनी चाहिए।
#CoronavirusIndiaUpdate #MBBSStudents #ArvindKejriwal